अंतरिक्ष से करिए भगवान श्रीराम मंदिर के अद्भुत दर्शन, ISRO की सैटेलाइट ने खींची शानदार तस्वीर
Ayodhya: 22 जनवरी 2024 को श्रीराम मंदिर में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. उससे पहले ISRO ने अंतरिक्ष से करवा दिया राम मंदिर का भव्य दर्शन. अंतरिक्ष से पहली बार श्रीराम मंदिर और अयोध्या की तस्वीर ली है. इस तस्वीर के लिए इसरो ने भारतीय रिमोट सेंसिंग (Indian Remote Sensing – IRS) सीरीज के एक स्वदेशी सैटेलाइट का इस्तेमाल किया है. इस तस्वीर में सिर्फ श्रीराम मंदिर ही नहीं बल्कि अयोध्या का बड़ा हिस्सा दिख रहा है.
इसरो ने खीची शानदार तस्वीर
इसरो द्वारा खींची गई तस्वीर में अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को पीले रंग से मार्क किया गया है। इस तस्वीर को देखकर राम मंदिर की भव्यता का एहसास हो रहा है। बता दें कि 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 21 जनवरी को अनुष्ठान का छठवां दिन है जो आज शाम तक खत्म हो जाएगा। वहीं रामलला की मूर्ति को 21 जनवरी की शाम को ही नए मंदिर में स्थापित किया जाएगा। इसके बाद 22 जनवरी को करोड़ों श्रद्धालुओं के सामने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा अपने आप में एक ऐतिहासिक पल है जिसका हर भारतीय को इंतजार है।