अगस्ता डील : अरुण जेटली बोले- राहुल गांधी ने भ्रष्ट लोगों के साथ डील की थी

नई दिल्ली। अगस्ता वेस्टलैंड मामले में राजनीति तेज हो गई है। इस मामले में पीएम मोदी ने पहले देहरादून में कांग्रेस पर हमला बोला वहीं केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा।
बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल द्वारा खुलासा किए जाने के बाद जेटली ने कहा कि RG, FAM और AP आखिर कौन हैं और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर अपनी बात क्यों नहीं रख रहे हैं? राहुल गांधी तमाम मुद्दों पर बात रखते हैं, लेकिन इस पर चुप्पी क्यों साध रखी है?
जेटली ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ऐसे मुद्दों पर भी बोलते हैं, जिनके बारे में कुछ जानते तक नहीं हैं। वो सभी पर बेनुनियाद आरोप भी लगा देते हैं, लेकिन यह अकेला ऐसा मसला है, जिसके बारे में राहुल गांधी कुछ भी बोलने से मना कर रहे हैं, जबकि वो इस मामले की सच्चाई जानते हैं।
एएनआई के अनुसार, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी ने भ्रष्ट लोगों के साथ डील की। फिर इसकी खबरों को दबाने के लिए मीडिया पर सेंसरशिप लगा दी। उन्होंने कहा कि स्विट्जरलैंड की पुलिस ने हेस्खे के आवास से कुछ दस्तावेजों को जब्त किया था।
इसके बाद मामले में सीबीआई ने साल 2013 से जांच शुरू की थी। जब मोदी सरकार सत्ता में आई, तो मामले की जांच आगे जारी रखने का फैसला लिया, तो क्रिश्चियन मिशेल और राजीव सक्सेना को भारत वापस लाया गया।

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427