अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला: कोर्ट ने दीपक तलवार को 12 फरवरी तक रिमांड पर भेजा
नई दिल्ली। दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में कॉरपोरेट लॉबिस्ट दीपक तलवार की सुनवाई के दौरान, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का कहना है कि दीपक तलवार के भगोड़े विजय माल्या से भी संबंध हैं। कोर्ट ने 12 फरवरी तक तलवार के ईडी रिमांड को बढ़ा दिया है। दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में कॉरपोरेट लॉबिस्ट दीपक तलवार की सुनवाई के दौरान, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का कहना है कि दीपक तलवार के भगोड़े विजय माल्या से भी संबंध हैं। कोर्ट ने 12 फरवरी तक तलवार के ईडी रिमांड का विस्तार कर दिया है।
आपको बताते जाए कि राजीव शमशेर बहादुर सक्सेना 3,600 करोड़ रुपए के अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर धन शोधन मामले में वांछित है और लॉबिस्ट दीपक तलवार विदेशी फंडिंग के जरिए प्राप्त 90 करोड़ रुपए से अधिक की राशि का दुरुपयोग करने के मामले में ईडी तथा सीबीआई की वांछित सूची में है।