अजीत डोभाल ने कहा, नहीं भूलेंगे पुलवामा हमला, पाकिस्तान को दी चेतावनी
गुरुग्राम। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने मंगलवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 80वें स्थापना दिवस के मौके पर पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। एनएसए डोभाल ने कहा कि मैं हमले में शहीद हुए 40 जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं। हमने पुलवामा हमले का बदला लिया। देश इसे भूला नहीं है और कभी भूलेगा भी नहीं।
डोभाल ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि देश को मालूम है कि कब, क्या, कहां करना है। इस समस्या का निस्तारण करने के लिए समय क्या होगा, जगह कहां होगी, ये तय करने के लिए हमारा नेतृत्व सक्षम है। हम आतंकवाद का मुकाबला करेंगे। डोभाल ने सीआरपीएफ की तारीफ करते हुए कहा कि आंतरिक सुरक्षा का बहुत महत्व है।
द्वितीय विश्व युद्ध के बाद 37 देश ऐसे थे, जो टूट गए या फिर संप्रभुता खो बैठे। इनमें से 28 का कारण आंतरिक संघर्ष था। देश अगर कमजोर होते हैं तो उसका कारण कहीं न कहीं आंतरिक सुरक्षा की कमी होती है। इसे संभालने का दायित्व सीआरपीएफ पर है।