अटल की कर्मभूमि से योगी ने किया महिलाओं के सबसे बड़े अभियान का शंखनाद
लखनऊ । योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा और विकास के सबसे बड़े अभियान का शनिवार को आगाज कर दिया। भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई की कर्म भूमि बलरामपुर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिशन शक्ति का शंखनाद किया । राजधानी में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पिंक पेट्रोल को हरी झंडी दिखा कर मिशन शक्ति का औपचारिक शुभारंभ किया।
सीएम ने मिशन शक्ति और डब्ल्यूसीपीओ के लोगो का अनावरण करने के साथ अभियान से जुड़ी एलईडी वैन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस मौके पर सीएम ने पुलिस की 112 और वीमन पावर लाइन की 1090 की एकीकृत सेवा की शुरुआत भी की। मिशन शक्ति की शुरुआत के साथ ही यूपी में डाटा विश्लेषिकी केंद्र और साइबर फारेंसिक सेंटर का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री ने किया। मिशन शक्ति के मंच से योगी ने राजधानी में महिलाओं के लिए पिंक बूथ और पिंक पेट्रोल सर्विस की भी शुरुआत की। योगी ने सेफ सिटी गैलरी,आनलाइन फैमिली काउंसलिंग, क्रेच और महिलाओं की सुरक्षा के लिए आपरेशन शक्ति की शुरुआत की। लखनऊ में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मिशन शक्ति की शुरुआत की। राज्यपाल ने महिला पुलिस कर्मियों की पिंक पेट्रोल टीम को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। पिंक पेट्रोल की महिला पुलिस कर्मी स्कूटी के जरिये गश्त करेंगी और महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर वक्त मुस्तैद रहेंगी।