अपनी ज़मीन पर भी लड़ेंगे और विदेशी ज़मीन पर भी:अजीत डोभाल
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कहा है कि भारत अपनी ज़मीन पर तो लड़ेगा ही, साथ ही उस देश की ज़मीन पर भी लड़ेगा जो देश की सुरक्षा के लिए ख़तरा होगा.
अंग्रेज़ी अख़बार द टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक डोभाल ने कहा है कि भारत ने कभी भी किसी पर पहले आक्रमण नहीं किया है, लेकिन नई रणनीतिक सोच ये कहती है कि सुरक्षा ख़तरों को कम करने के लिए शायद हमें पहले कार्रवाई करनी थी.
उन्होंने कहा, ”ये ज़रूरी नहीं है कि हम वहीं लड़ें जहां आप चाहते हैं, भारत युद्ध को वहां ले जाएगा जहां से ख़तरा पनपता है.”
डोभाल ने इसे ‘नए भारत की सोच’ बताया है.अख़बार के मुताबिक अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि डोभाल का बयान मौजूदा संदर्भ में किसी देश के ख़िलाफ़ नहीं है, बल्कि वो ऐतिहासिक संदर्भ में बोल रहे थे.