अपने वर्तमान विधायकों और मंत्रियों को लोकसभा चुनावों में नहीं उतारेगी AAP
आम आदमी पार्टी ने घोषणा की है कि पार्टी आगामी लोकसभा चुनावों में अपने विधायकों और मंत्रियों को नहीं उतारेगी. दिल्ली आप के अध्यक्ष गोपाल राय ने मंगलवार को ये जानकारी दी कि पार्टी इन लोकसभा चुनावों में अपने सिटिंग एमएलए और मंत्रियों को टिकट नहीं देगी. पत्रकारों की ओर से इस संबंध में सवाल पूछे जाने पर राय ने बताया कि पार्टी अपने विधायकों और मंत्रियों को चुनावी मैदान में उतारेगी. उन्होंने कहा, ‘हम अपने मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं देने जा रहे हैं. सभी लोग इच्छुक हैं, लेकिन हमें उन्हें टिकट नहीं देंगे.’
राय ने ये भी बताया कि चुनावों की अधिसूचना जारी होने से काफी पहले ही दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के लिए पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी. कांग्रेस के साथ गठबंधन की अटकलें लगने के बाद अब पार्टी इन तीनों राज्यों में अकेले लड़ने वाली है. आम आदमी पार्टी दिल्ली की सात संसदीय सीट में छह के लिए प्रभारियों की पहले ही घोषणा कर चुकी है. बस पश्चिम दिल्ली सीट के लिए प्रभारी की घोषणा अभी बाकी है. इसके अलावा आप ने महाराष्ट्र में ‘फिलहाल’ लोकसभा चुनाव लड़ने के बारे में फैसला नहीं किया है. आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रीति शर्मा मेनन ने सोमवार को बताया कि पार्टी चार राज्यों दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और गोवा में लोकसभा चुनाव लड़ेगी लेकिन उसने महाराष्ट्र में अभी तक चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है.
उन्होंने कहा, ‘फिलहाल हम लोग महाराष्ट्र में किसी सीट पर चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. अगर हमें लगा कि इससे बीजेपी को हराने में मदद मिलेगी तो पार्टी कुछ सीटों पर विचार कर सकती है.’