अफगानिस्तान नहीं जाएंगी Air India की फ्लाइट्स, एयर स्पेस बंद रहने तक ऑपरेशन ठप
नई दिल्ली/काबुल. अफगानिस्तान (Afghanistan) द्वारा एयरस्पेस बंद करने के फैसले के बाद Air India ने स्पष्ट किया है कि काबुल (Kabul) के लिए उसका ऑपरेशन ठप रहेगा. ऐसे में दिल्ली से एयर इंडिया की काबुल जाने वाली फ्लाइट (Delhi To Kabul Air India) जो पहले रात 8:30 बजे के बजाय 12:30 बजे उड़ान भरने वाली थी वह अब ऑपरेट नहीं होगी. समाचार एजेंसी ANI के अनुसार एयर इंडिया ने कंफर्म किया है कि ‘अफगानिस्तान का हवाई मार्ग बंद होने की वजह से वह फ्लाइट ऑपरेट नहीं कर सकते हैं.’ सरकारी सूत्रों ने कहा कि भारत सरकार ने एयर इंडिया से कहा है कि वह काबुल से आपातकालीन निकासी के लिए दो विमानों को स्टैंडबाय में रखे. एयर इंडिया ने काबुल से नई दिल्ली के लिए आपातकालीन संचालन के लिए एक दल तैयार किया है.
उधर अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Hamid Karzai International Airport in Kabul) पर सभी उड़ानों को सस्पेंड कर दिया गया है. TOLO News के अनुसार एक बयान में कहा गया है कि लोग हवाई अड्डे पर भीड़ लगाने से बचें.
वहीं अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे और राष्ट्रपति अशरफ गनी के शासन के घुटने टेकने के बीच अमेरिका ने कहा है कि अपने नागरिकों, अपने मित्रों और सहयोगियों की अफगानिस्तान से सुरक्षित वापसी के लिए वह काबुल हवाईअड्डे पर 6,000 सैनिकों को तैनात करेगा. विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने महत्वपूर्ण सहयोगी देशों के अपने समकक्षों से बात की. हालांकि इनमें भारत शामिल नहीं था.
अमेरिका और यूरोपीय संघ के नेतृत्व में 60 से अधिक देशों ने संयुक्त बयान जारी किया है जिसमें अफगानिस्तान में शक्तिशाली पदों पर आसीन लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे मानवीय जीवन और संपत्ति की रक्षा की जिम्मेदारी और जवाबदेही लें और सुरक्षा एवं असैन्य व्यवस्था की बहाली के लिए तुरंत कदम उठाएं.
विदेश विभाग और रक्षा मंत्रालय की ओर से संयुक्त बयान जारी
विदेश विभाग और रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी संयुक्त बयान में कहा गया, ‘फिलहाल हम हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की सुरक्षा के लिए अनेक कदम उठा रहे हैं ताकि सैन्य और असैन्य विमानों के जरिए अमेरिकी लोग और उनके सहयोगी अफगानिस्तान से सुरक्षित निकल सकें.’