अफगानिस्तान में सुरक्षा बलों ने IS के 22 आतंकवादी मार गिराए, 2 को जिंदा पकड़ा
काबुल। अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के ठिकानों पर मंगलवार को सुरक्षा बलों ने धावा बोलकर 22 आतंकवादियों को मार गिराया और 2 को पकड़ लिया गया।
एक अधिकारिक बयान में इस बात की पुष्टि की गई है। सिन्हुआ न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, बयान में कहा गया है कि इस विशेष अभियान को मंगलवार की सुबह खोगियानी जिले में इनके ठिकानों पर शुरू किया गया।
चार ठिकानों और वहां मौजूद हथियारों को नष्ट कर दिया गया और धावा बोलने के दौरान ही गोला व बारूदों को भी बर्बाद कर दिया गया।
बयान में यह भी कहा गया है कि इसमें सुरक्षा बल के किसी भी सैनिक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।