अब तक 24 बीजेपी नेताओं को मिली धमकी, जांच के लिए एडीजी ने गठित की SIT

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में व्हाट्स ऐप के जरिए धमकी भरा मैसेज मिलने वाले बीजेपीविधायकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब ये संख्या बढ़कर 21 पहुंच गई है. इनके साथ ही तीन अन्य बीजेपी नेताओं को भी धमकी मिली है. जिससे प्रदेश में बीजेपी नेताओं के बीच खौफ बढ़ता जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार (23 मई) को मामले में आरोपियों को जल्द चिह्नित करने के कड़े निर्देश दिए हैं. इसके बाद शासन ने पूरे प्रकरण की जांच के लिए आईजी एसटीएफ अमिताभ यश के नेतृत्व में एसआईटी गठित की है, जिसमें एसएसपी एटीएस जोगेंद्र कुमार और एएसपी एसटीएफ डॉ.त्रिवेणी सिंह बतौर सदस्य शामिल हैं.

हाथ नहीं लगा कोई ठोस सुराग
उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार केंद्रीय जांच एजेंसियों और इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पांस टीम यानि ICERT के संपर्क में है और सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जा रहा है. इस मामले में आइबी से भी मदद ली जा रही है. हालांकि, अब तक धमकी देने वालों का कोई ठोस सुराग नहीं लग सका है.

धमकी मिलना बेहद गंभीर: ब्रजेश पाठक
यूपी के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने बीजेपी विधायकों को मिल रही धमकी को बेहद गंभीर मामला बताया. कानून मंत्री ने कहा कि विदेशी नंबरों से विधायकों को लगातार मिल रही धमकी के मामलों की संजीदगी से जांच की जा रही है और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बरेली में जिला योजना की बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि सरकार विकास कामों को लेकर तेजी से काम कर रही है. साथ ही विजन डॉक्यूमेंट में किए गए तमाम वादों को पूरा करने की कवायद जारी है.

कौन-कौन से हैं वो 24 BJP नेता

  1. सुरेश श्रीवास्तव, विधायक, लखनऊ पश्चिम
  2. डॉ. नीरज बोरा, विधायक, लखनऊ उत्तरी
  3. शशांक त्रिवेदी, विधायक, महोली, सीतापुर
  4. डॉ. अनिता लोधी, विधायक, डिबाई, बुलंदशहर
  5. वीर विक्रम सिंह, विधायक, कटरा, शाहजहांपुर
  6. लोकेंद्र प्रताप सिंह, विधायक, मोहम्मदी, लखीमपुर
  7. धीरेंद्र बहादुर सिंह, विधायक, सरेनी
  8. साकेंद्र वर्मा, विधायक, फतेहपुर
  9. श्याम प्रकाश, विधायक, गोपामऊ
  10. बृजेश प्रजापति, विधायक, बांदा
  11. नरेंद्र पाल सिंह, विधायक, कालपी
  12. मूलचंद निरंजन, विधायक, माधौगढ़
  13. विनय कुमार द्विवेदी, विधायक, मेहनौन
  14. प्रेम नारायण पांडेय, विधायक, तरबगंज
  15. श्याम बिहारी लाल, विधायक, फरीदपुर
  16. विनोद कटियार, विधायक, भोगनीपुर
  17. सतीश द्विवेदी, विधायक, इटावा
  18. सत्यपाल सिंह, विधायक, अलीगंज
  19. रजनीकांत मणि त्रिपाठी, विधायक, कुशीनगर
  20. मानवेंद्र सिंह, विधायक, ददरौली
  21. आर के शर्मा, विधायक, बिल्सी
  22. सुशील चौरसिया, विधायक, बीजेपी नेता
  23. राजेश त्रिपाठी, विधायक, पूर्व विधायक बीजेपी
  24. शिव बहादुर सक्सेना, विधायक, पूर्व विधायक, बीजेपी

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427