अब यूएस में भी होगा क्रिकेट का विस्तार, बन गया आईसीसी का सदस्य
मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने यूएसए क्रिकेट को आईसीसी का 105वां सदस्य होगा घोषित किया. आईसीसी ने कहा कि कि साल 2017 में यूएसएससीए के लिए यह ऐतिहासिक दिन है. यूएसए क्रिकेट का 93वें एसोसिएट सदस्य बनने के आवेदन को आईसीसी सदस्यों ने सदस्यता समिति की सिफारिशों के बाद मंजूर कर लिया गया और इसे तत्काल प्रभाव से जारी भी कर दिया है.
आईसीसी के सदस्य बनने के बाद उसे वह सभी फायदा मिलेंगे जो अन्य ऐसोसिएट मेंबर्स को मिलते हैं. यूएसए क्रिकेट को आईसीसी की डेवलपमेंट फंडिंग पोलिसी से फंड मिलेगी. इसके साथ ही यूएसए में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए भी मदद मिलेगी. इसे फैसले के तुरंत बाद ही यूएसए में चीफ एक्सक्यूटिव और मैनेजमेंट रोल के लिए लोगों का चयन होगा और काम भी शुरू हो जाएगा.आईसीसी के चीफ एक्सक्यूटिव रिचर्ड डेविडसन ने कहा ‘यूएसए क्रिकेट को इसलिए स्थापित किया गया था क्रिकेट यूएस को साथ लाया जा सके. मैं यूएसए को नया मेंबर बनने पर बधाई देता हूं.’