अब सदन में नहीं बोले जाएंगे जुमलाबाज, शकुनी, तानाशाह और नौटंकी जैसे शब्द, विपक्ष ने जताया विरोध

नई दिल्ली:18 जुलाई से शुरू हो रहे मानसून सत्र से पहले, लोकसभा सचिवालय ने उन शब्दों की एक सूची जारी की है, जिन्हें लोकसभा और राज्यसभा दोनों में असंसदीय माना जाएगा।दोनों सदनों में वाद-विवाद के दौरान या अन्यथा प्रयोग किए जाने पर ‘जुमलाजीवी’, ‘खून से खेती’ और ‘तानाशाह’ जैसे शब्दों का प्रयोग समाप्त हो जाएगा। बता दें कि राज्यसभा के सभापति या लोकसभा अध्यक्ष सत्र के दौरान सदन में बोले गए शब्दों की जांच करते हैं और असंसदीय शब्दों को सभापति द्वारा हटा दिया जाता है यहां असंसदीय हिंदी शब्दों की पूरी सूची है: – – शकुनी – तानाशाह – तानाशाही – जयचन्द – विनाश पुरुष – जुमलाजीवी – बाल बुद्धि – COVID स्प्रेडर – स्नूपगेट – दोहरा चरित्र – निकम्मा – नौटंकी – ढींढोरा पीटना – बहरी सरकार – चमचा – चमचागिरी – चेला – घड़ियाली आसू – अपमान – असत्य – अहंकारी – काला दिन – काला बाजारी – खरीद फ़ारोख़्त – विश्वासघात असंसदीय के रूप में सूचीबद्ध अंग्रेजी शब्द Bloodshed- रक्तपात Bloody – रक्तरंजित) Betrayed – धोखा दियाAshamed – शर्मिंदा Abused – दुर्व्यवहार Cheated – धोखा दिया Childishness – बचपना Corrupt – भ्रष्ट Coward – कायर Criminal – आपराधिक Crocodile Tears – घड़ियाली आंसू Disgrace – अपमान Donkey – गधा Drama – नाटक Eyewash – बहाना Fudge – ठगना Hooliganism – उपद्रव Hypocrisy – पाखंड Incompetent – अक्षम Mislead – गुमराह Lie – झूठ Untrue – बेईमान Goons – गुंडों Anarchist – अराजकतावादी Ashamed – शर्मिंदा

Abused – दुर्व्यवहार Betrayed – धोखा दिया Corrupt – भ्रष्ट Drama – नाटक Hypocrisy – पाखंड Incompetent – अक्षम Sexual harrasement – यौन उत्पीड़न सूची में कहा गया है कि कुछ कीवर्ड संसदीय कार्यवाही के दौरान बोली जाने वाली अन्य अभिव्यक्तियों के संयोजन के साथ पढ़े जाने तक असंसदीय नहीं दिखाई दे सकते हैं। इस बीच, असंसदीय शब्दों की सूची पर भाजपा पर परोक्ष हमला करते हुए, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि लोकसभा और राज्यसभा के लिए असंसदीय शब्दों की नई सूची में “संघी शामिल नहीं है”, यह कहते हुए कि सरकार ने “मूल रूप से सभी शब्दों को लिया है” विपक्ष द्वारा यह वर्णन करने के लिए उपयोग किया जाता है कि कैसे भाजपा भारत को नष्ट कर रही है और उन पर प्रतिबंध लगा रही है”।

ये सूची आने के बाद विपक्ष हमलावर हो गया है। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने इस संबंध में ट्वीट कर लिखा है, “बैठ जाए। बैठ जाए। प्रेम से बोलिये। लोकसभा और राज्यसभा के लिए असंसदीय शब्दों की नई सूची में संघी शामिल नहीं हैं। मूल रूप से सरकार ने विपक्ष द्वारा इस्तेमाल किए गए सभी शब्दों का वर्णन किया कि कैसे भाजपा भारत को नष्ट कर रही है और उन पर प्रतिबंध लगा रही है।”

वहीं, टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने इस बारे में विरोध दर्ज कराते हुए कहा है कि उन्हें अभी से सदन की कार्रवाई से निलंबित कर दिया जाए। एक ट्वीट के जरिए उन्होंने लिखा, “अब हमें संसद में भाषण देते समय इन मूल शब्दों का उपयोग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मैं इन सभी शब्दों का उपयोग करूंगा। मुझे निलंबित करो। लोकतंत्र के लिए संघर्ष”

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427