अब हरियाणा में प्राइवेट नौकरियों में भी स्थानीय लोगों के लिए 75 फीसदी सीटें होंगी आरक्षित, विधानसभा से बिल पास
चंडीगढ़: अब हरियाणा में प्राइवेट नौकरियों में भी स्थानीय लोगों के लिए 75 प्रतिशत सीटें आरक्षित होंगी. इससे संबंधित बिल को आज हरियाणा विधानसभा से मंजूरी मिल गई. हरियाणा के उपमुख्यमंत्री और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के नेता दुष्यंत चौटाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
उन्होंने कहा, ”हरियाणा के लाखों युवाओं से किया हमारा वादा आज पूरा हुआ है.अब प्रदेश की सभी प्राइवेट नौकरियों में 75% हरियाणा के युवा होंगे. सरकार का हिस्सा बनने के ठीक एक साल बाद आया ये पल मेरे लिए भावुक करने वाला है. जननायक की प्रेरणा और आपके सहयोग से सदैव आपकी सेवा करता रहूं,यही मेरी कामना है.”
बता दें कि दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में स्थानीय लोगों को प्राइवेट नौकरियों में आरक्षण देने संबंधी वायदे किए थे. अब मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली बीजेपी-जेजेपी की सरकार ने विधानसभा से इस बिल को मंजूरी दिलवाई है.