अब 30 नवंबर तक दिल्ली में गैर-जरूरी सामानों वाले ट्रकों की नो एंट्री, इनको मिली छूट

दिल्ली के पर्यावरण और वन विभाग ने बढ़ते प्रदूषण से निपटने और स्वास्थ्य पर पड़ने वाले इसके दुष्प्रभाव को देखते हुए गैर-जरूरी सामानों वाले ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. यह व्यवस्था आज से 30 नवंबर तक प्रभावी रहेगी. दिल्ली में आवश्यक सामग्री लाने वाले ट्रक के अलावा अन्य ट्रक के प्रवेश को 30 नवंबर तक रोका जाएगा. वहीं, गैर जरूरी सेवाओं में लगे सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों को ही एंट्री मिलेगी.

उधर, दिल्ली में निर्माण कार्य और तोड़-फोड़ की गतिविधियों पर लगी रोक को हटा लिया गया है. पर्यावरण विभाग द्वारा जारी एक आदेश में यह भी कहा गया है कि बेहद खराब एयर क्वालिटी पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध को और बढ़ाया जाए.’ खराब एयर क्वालिटी इंडेक्स के चलते दिल्ली सरकार की चिंताएं बढ़ती दिखाई दे रहीं है.बता दें, बीती 25 नवंबर को पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली में स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान 29 नवंबर से फिर से खोलने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में अब सुधार हो रहा है. बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण, राष्ट्रीय राजधानी ने कुछ दिन के लिए स्कूल, शैक्षणिक संस्थान और कार्यालय बंद कर दिए थे, लेकिन बीते कुछ दिनों से लगातार राज्य की वायु प्रदूषण के मामले में स्थिति में सुधार हो रहा है. सरकारी दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम भी खत्म करने का ऐलान किया था.दिल्ली NCR में पिछले 24 घंटे में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 को पार कर गया है. इसी क्रम में फरीदाबाद की हवा भी जहरीली होती जा रही है. वहीं, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद व गुरुग्राम का प्रदूषण बेहद खराब स्तर के उच्चतम श्रेणी में था. इस दौरान वायु प्रदूषण पर काम करने वाली एजेंसियों का पूर्वानुमान है कि आगामी 2 दिनों तक हवा की चाल में मामूली इजाफा होने से प्रदूषण छटेगा, लेकिन फिलहाल बेहद खराब स्थिति ही बनी रहेगी.बता दें, इंडियन इंस्टीट्यूट ट्रॉपिकल मेट्रोलॉजी (IITM)का पूर्वानुमान है कि आगामी 2 दिनों में हवा की चाल 6 किमी से ज्यादा होगी. ऐसे में 29 और 30 नवंबर को भी हवाएं तेज रहेगी. हवा की दिशा भी दक्षिण पूर्वी होगी. इस दौरान मिक्सिंग हाइट और वेंटिलेशन इंडेक्स में भी सुधार आएगा. इनके मिले-जुले असर से प्रदूषण के लेवल में गिरावट आ सकती है.

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427