अब SC करेगा सोशल मीडिया दुरुपयोग की सभी याचिकाओं पर सुनवाई, केंद्र 15 जनवरी तक बनाएगा नियम
नई दिल्ली। सोशल मीडिया के दुरुपयोग को रोकने के लिए हाईकोर्ट में दाखिल की गई सभी याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट ने ट्रांसफर कर दिया है। अब इन पर सुप्रीम कोर्ट में ही सुनवाई होगी। फेसबुक, ट्विटर और वाट्सएप जैसी सोशल मीडिया कंपनियों की ट्रांसफर याचिकाओं को कोर्ट ने मंजूर कर लिया। सुप्रीम कोर्ट अगले साल जनवरी के आखिरी हफ्ते में मामले पर सुनवाई करेगा।
सुप्रीम कोर्ट ने रजिस्ट्री से कहा ये भी कहा है कि वो इंटरनेट संबंधी सभी लंबित केसों की लिस्ट दाखिल करें और इन सब मामलों की सुनवाई भी उसी के साथ होगी। फेसबुक ने तीन हाईकोर्ट में सोशल मीडिया प्रोफाइल को आधार से लिंक करने से संबंधित मामलों को शीर्ष अदालत में ट्रांसफर करने की अपील की थी। उधर, केंद्र ने कोर्ट से कहा कि सरकार नागरिकों की गोपनीयता को भंग करने के लिए नहीं है, लेकिन गोपनीयता को राष्ट्रीय हित और संप्रभुता के साथ संतुलित होना चाहिए।