अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले लेकर अलर्ट जारी! सुरक्षा के कडे इंतजाम
नई दिल्ली। एक जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरु हो रही है। जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रा को लेकर आतंकी खतरा लगातार बना हुआ है। खुफिया एजेंसियों द्वारा गृह मंत्रालय को भेजी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि आतंकी 7 तरीके से अमरनाथ यात्रा के दौरान हमला कर सकते हैं।
रिपोर्ट मिलने के बाद गृह मंत्रालय अलर्ट हो गया है। ऐसे में यात्रा की फूलप्रूफ सुरक्षा के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां शुरू की जा चुकी है। अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा में लगी जम्मू कश्मीर पुलिस, सेना और सभी अर्धसैनिक बलों से कहा गया है कि वह हर खतरे को नाकाम करने के लिए पूरी तरह मुस्तैद रहें।
खुफिया एजेंसियों के सूत्रों ने बताया है कि आतंकी अमरनाथ यात्रा के दौरान फिदायीन हमले की कोशिश कर सकते हैं। जैश और लश्कर आतंकियों के बजाए छोटे-छोटे पाकिस्तान परस्त आतंकी संगठन जैसे अल बद्र और अल उमर मुजाहिदीन सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देकर अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा में लगे सुरक्षाबलों पर हमला करवा सकते हैं।