अमिताभ ने ‘गली बॉय’ के लिए जमकर की आलिया की तारीफ, भेजा बुके और लेटर
इन दिनों बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन नौजवान सितारों को काफी एनकरेज कर रहे हैं. उनके काम की सराहना करते हुए वो आए दिन नजर आ जाते हैं. हाल ही में उन्होंने फिल्म ‘गली बॉय’ में किए गए काम के लिए आलिया भट्ट की सराहना की. उन्हें आलिया का काम इतना पसंद आया कि उन्होंने आलिया को एक लेटर और फ्लॉवर्स बुके तक भेजा.
अमिताभ ने आलिया की सराहना की
हाल ही में अमिताभ बच्चन ने ‘गली बॉय’ देखने के बाद आलिया भट्ट की काफी तारीफ की और इसकी एवज में उन्होंने आलिया को एक लेटर और बुके भेज कर उनकी सराहना की. आलिया ने बुके और लेटर की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, ‘लीजेंड के जरिए भेजे गए लेटर और फूल को मैं स्वीकार करती हूं. मैं उनकी आभारी हूं.’सिद्धांत चतुर्वेदी को भी भेजा था बुके और लेटर
आपको बता दें कि, आलिया भट्ट को लेटर और बुके भेजने से पहले अमिताभ बच्चन ने महज एक दिन पहले ही सिद्धांत चतुर्वेदी को भी इसी तरह का बुके और लेटर भेजकर उनके अभिनय की तारीफ की थी. सिद्धांत की ये डेब्यू फिल्म है लेकिन उनके अभिनय को अमिताभ के अलावा दर्शकों ने भी काफी पसंद किया है और जमकर सराहना की है.