अमिताभ बच्चन ने बदला को बताया निर्देशक की फिल्म, यूं की तारीफ
मुंबई। मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का कहना है कि उनकी फिल्म बदला काफी अच्छे से लिखी गई है और संपादित है। अमिताभ ने इस फिल्म को निर्देशक की फिल्म बताया। अमिताभ ने रविवार को ट्वीट किया, मेरी फिल्म बदला अब नेटफ्लिक्स पर है।
मुझे बताया गया कि दुनिया भर में इस फिल्म ने 140 करोड़ रुपए से अधिक कमाई की, लेकिन वाकई में यह एक निर्देशक की फिल्म है – काफी अच्छे से लिखी गई है, काफी बेहतर ढंग से चित्रित है और संपादन भी अच्छी है। वेल डन सुजॉय घोष। यह एक रहस्यमय थ्रिलर फिल्म है जिसमें तापसी पन्नू, अमृता सिंह, टॉनी ल्यूक, मानव कौल, तनवीर गनी जैसे कलाकार हैं। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और एज्योर एंटरटेनमेंट ने इसे प्रोड्यूस किया है।