अमित शाह के हिंदी वाले बयान पर राहुल गांधी बोले, कहा-भारत की कई भाषाएं उसकी कमजोरी नहीं
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हिंदी दिवस के मौके पर दिए गए बयान पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में 23 हिंदी भाषाओं का भी जिक्र किया है। उन्होंने ट्वीट कर सभी क्षेत्रीय भाषाओं का नाम लिया। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा, “भारत की कई भाषाएं उसकी कमजोरी नहीं हैं।”
गौरतलब है कि अमित शाह ने हिंदी दिवस के मौके पर कहा था कि आज देश को एकता की डोर में बाँधने का काम अगर कोई एक भाषा कर सकती है तो वो सर्वाधिक बोले जाने वाली हिंदी भाषा ही है।
इस पर मक्कल नीधि मय्यम (एमएनएम) के संस्थापक और दिग्ग्ज अभिनेता कमल हासन ने हिंदी को थोपने के किसी भी प्रयास का विरोध करते हुए कहा कि यह दशकों पहले देश से किया गया एक वादा था, जिसे किसी शाह, सुल्तान या सम्राट को तोड़ना नहीं चाहिए।