अमेरिका के प्रतिबंध लगाने की चेतावनी के बाद तुर्की की मुद्रा लीरा 5% टूटी
इस्तांबुल। अमेरिका के तुर्की पर नये प्रतिबंध लगाने की चेतावनी के बाद देश की मुद्रा लीरा आज फिर टूटी। पिछले तीन दिन से इसमें स्थिरता थी। डोनाल्ड ट्रंप की ट्विटर पर दी गयी चेतावनी से डालर के मुकाबले लीरा की विनिमय दर 5 प्रतिशत टूटकर करीब 6.11 पर आ गयी।ट्रंप ने तुर्की में अमेरिकी पादरी एंड्रयू ब्रुनसोन को हिरासत में रखे जाने को लेकर ट्विटर पर लिखा और कहा कि तुर्की पर पाबंदी लगायी जा सकती है। पादरी पर जासूसी और आतंकवाद संबंधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप लगे हैं और उसे 35 साल की सजा सुनायी गयी है। वहीं तुर्की की व्यापार मंत्री रूसार पेक्कान ने कहा कि उनकी सरकार नये व्यापार शुल्क का जवाब देगी।