अमेरिका से भारत की यात्रा पर आने वाले हैं विदेश मंत्री पोम्पिओ, पाकिस्तान मुद्दे पर भी करेंगे बात!
वॉशिंगटन: भारत की यात्रा से दो सप्ताह पहले अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा कि ये द्विपक्षीय संबंध दोनों देशों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. पोम्पिओ 24 जून से हिंद-प्रशांत क्षेत्र की करीब सप्ताह भर लंबी यात्रा के दौरान सबसे पहले नई दिल्ली और सबसे आखिर में दक्षिण कोरिया जाएंगे. इस दौरान वह श्रीलंका और जापान की भी यात्रा करेंगे.
12 जून को इस खास कार्यक्रम में होंगे शामिल
पोम्पिओ अपनी यात्रा आरंभ करने से पहले 12 जून को ‘इंडिया आइडियाज समिट ऑफ अमेरिका-इंडिया बिजनेस काउंसल’ को भी संबोधित करेंगे. पोम्पिओ ने भारत और अमेरिका के संबंधों को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए सोमवार को अमेरिकी विदेश मंत्रालय के फॉगी बॉटम मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ यात्रा की तैयारी करने के लिए मैं प्रमुख भारतीय कारोबारियों के समूह से बातचीत करूंगा. मेरी यात्रा दो सप्ताह में शुरू होगी और इस दौरान मैं भारत जाऊंगा. यह (अमेरिका के) राष्ट्रपति (डोनाल्ड) ट्रम्प की हिंद प्रशांत में रणनीति का अहम हिस्सा है.’’
हिंद-प्रशांत क्षेत्र में करेंगे यात्रा
अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मोर्गन ओर्तागस ने संवाददाताओं को बताया कि पोम्पिओ हिंद-प्रशांत क्षेत्र में 24 जून से 30 जून तक यात्रा करेंगे. इस यात्रा का मकसद मुक्त हिंद प्रशांत के साझा लक्ष्य को आगे बढ़ाने के लिए प्रमुख देशों के साथ अमेरिका के संबंध गहरे करना है. उन्होंने कहा, ‘‘ मंत्री का पहला पड़ाव भारत की राजधानी नयी दिल्ली होगा. प्रधानमंत्री (नरेंद्र) मोदी को चुनाव में हाल में मिली जीत उन्हें एक अच्छा मौका मुहैया कराती है कि वह भारत संबंधी अपनी मजबूत एवं समृद्ध योजना को लागू कर सकें. भारत वैश्विक मंच पर अहम भूमिका निभाता है.’’