अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के छोटे भाई का निधन, बिजनेसमैन थे 71 साल के रॉबर्ट
न्यूयॉर्क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के छोटे भाई रॉबर्ट ट्रंप का यहां एक अस्पताल में शनिवार रात निधन हो गया। वह 71 वर्ष के थे। राष्ट्रपति शुक्रवार को गंभीर रूप से बीमार अपने भाई से मिलने अस्पताल गए थे। डोनाल्ड ट्रंप ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं बहुत दुखी मन के साथ आपको सूचित करता हूं कि मेरे भाई रॉबर्ट का आज रात निधन हो गया। वह केवल मेरे भाई ही नहीं, बल्कि मेरे सबसे अच्छे दोस्त भी थे। उनकी बहुत याद आएगी, लेकिन हम फिर मिलेंगे। उनकी यादें मेरे दिल में हमेशा ताजा रहेंगी। रॉबर्ट, मैं तुमसे प्यार करता हूं। ईश्वर तुम्हारी आत्मा को शांति दे।’’
इवांका ट्रंप ने अपने ट्विटर पर लिखा, “अंकल रॉबर्ट, हम आपसे प्यार करते हैं. आप हमेशा हमारे दिल और प्रार्थना में हैं।”बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप के चार भाई-बहन हैं। रॉबर्ट, डोनाल्ड ट्रंप के काफी निकट थे। उन्होंने उनके परिवार के बारे में अपनी एक रिश्तेदार की किताब को छपने से रोकने के लिए ट्रम्प परिवार की ओर से मामला दर्ज कराया था।