अयोध्या बॉयपास को संवारने की तैयारी, सुंदरीकरण और निर्माण कार्य के लिए NHAI ने दिए 55 करोड़
नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि 55 करोड़ रुपये की लागत से अयोध्या बाईपास के लिये निर्माण और सौंदर्यीकरण का काम हो रहा है। यह बाईपास अयोध्य नगरी की खूबसूरती को प्रदर्शित करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर की आधारशिला रखने के लिये पांच अगस्त को अयोध्या जा सकते हैं। गडकरी ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘श्री राम हमारी संस्कृति और धरोहर के प्रतीक हैं। राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण जल्द शुरू होगा। अयोध्या बाईपास के सौंदर्यीकरण और निर्माण संबंधी कार्य के लिये एनएचएआई (राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) ने 55 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं।’’ सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने कहा कि बाईपास देश और विदेश के आगंतुकों के लिये अयोध्या की सुंदरता को प्रदर्शित करेगा। अयोध्या को जोड़ने वाला बाईपास 16 किलोमीटर लंबा होगा। परियोजना के विस्तृत ब्योरा के बारे में एनएचएआई से पूछे गये सवाल का फिलहाल जवाब नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह के आग्रह पर 55 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी मिली है। इसमें 40 करोड़ रुपये से बाईपास के निर्माण 15 करोड़ रुपये सौंदर्यीकरण कार्यों पर खर्च होंगे।