अयोध्या मामला : 10 जनवरी तक टली सुनवाई, नई बेंच का होगा गठन
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद पर शुक्रवार में सुनवाई हुई। शीर्ष कोर्ट ने आदेश दिया है कि इस मामले की अगली सुनवाई 10 जनवरी को होगी। दस जनवरी से पहले इस मामले के लिए नई बेंच का गठन किया जाएगा। कोर्ट में शुक्रवार को दस बजकर 40 मिनट पर सुनवाई शुरू हुई। अब नई बेंच ही ये तय करेगी कि क्या ये मामला फास्टट्रैक में सुना जाना चाहिए या नहीं।
हिंदू महासभा के वकील का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट 10 जनवरी को इस मामले को सुनेगा, तब तक नई बेंच का गठन कर लिया जाएगा। उनका कहना है कि सुप्रीम कोर्ट जब 10 जनवरी को इस मामले को सुनेगा तो हम अपील करेंगे कि वह इस मामले की रोजाना सुनवाई करे। अगर सुप्रीम कोर्ट इस मामले को दोबारा सुनता है तो अगले 60 दिनों में इसका फैसला आ सकता है।
हिन्दू महासभा के नंदकिशोर मिश्रा का कहना है कि हम कछुए की चाल से चल रही इस सुनवाई के लिए अब हम लोग ज्यादा देर इंतजार नहीं करेंगे।