अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी, मध्यस्थता कमेटी को मिला 15 अगस्त तक का अतीरिक्त समय
नई दिल्ली: अयोध्या मामले पर आज एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है। मामले की सुनवाई कर रही सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने इस मामले में मध्यस्थता के लिए बनाई गई कमेटी को मध्यस्थता के लिए जस्टिस खलीफुल्ला कमेटी को अतीरिक्त 15 अगस्त तक का समय दिया है। इससे पहले मध्यस्थता कमेटी को 8 हफ्ते का समय दिया गया था लेकिन शुक्रवार को सुनवाई के दौरान कमेटी ने अतीरिक्त समय की मांग की थी। कमेटी ने मध्यस्थता के ज़रिये इस विवाद के सुलझने अभी तक जो काम किया है उसकी पूरी रिपोर्ट भी सुप्रीम कोर्ट में सौंप दी गई है। मध्यस्थता के लिए बनाई गई जस्टिस खलीफुल्ला कमेटी में जस्टिस खलीफुल्ला, वकील श्रीराम पंचू और आध्यात्मिक गुरु श्री-श्री रविशंकर शामिल हैं और रिपोर्ट इसी कमेटी ने तैयार की है। मध्यस्थता कमेटी को सुप्रीम कोर्ट ने 8 हफ्तों का वक्त दिया था। निर्मोही अखाड़ा और मुस्लिम पक्षकारों ने मध्यस्थता का समर्थन किया है जबकि रामलला विराजमान और दूसरे हिंदू पक्षकारों ने मध्यस्थता का विरोध किया है। सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट में बनाई गई संविधान पीठ में मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई, जस्टिस एसए बोबडे, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एस अब्दुल नजीर शामिल हैं।