अरविन्द केजरीवाल ने दी सौगात, अनधिकृत कॉलोनियों की भी हो सकेगी रजिस्ट्री
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal)ने आज बड़ा एलान कर दिया है। उन्होंने अनधिकृत कॉलोनी में रहने वाले लोगों को खुशखबरी देते हुए कहा कि अब अनधिकृत कॉलोनी के मकानों की भी रजिस्ट्री प्रारंभ हो जाएगी।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि अभी तक इन कॉलोनी में रहने वाले लोगों के साथ धोखा होता रहा है। हमने साल 2015 में प्रस्ताव पास करके केंद्र को भेजा था, हमें खुशी हुई कि केंद्र सरकार ने हमारे प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है।