अरुण जेटली की हालात काफी नाजुक,मायावती भी हालचाल लेने एम्स पहुंचीं
नई दिल्ली। पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) की हालात नाजुक बनी हुई है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह आज सुबह जेटली का हालचाल लेने एम्स गए।
बीमार जेटली को देखने बसपा प्रमुख मायावती और पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश मिश्रा भी एम्स पहुंचे।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) शुक्रवार देर रात पूर्व वित्तमंत्री जेटली का हालचाल जानने एम्स पहुंचे। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली काफी समय से बीमार हैं और 9 अगस्त से उन्हें एम्स में भर्ती है। जेटली का हालचाल जानने के बाद अमित शाह एम्स से रवाना हो गए।
इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भी भाजपा नेता अरुण जेटली का हालचाल जानने एम्स पहुंचे। इससे पहले शुक्रवार शाम को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अरुण जेटली से मिलने एम्स पहुंचे ।