अरुण जेटली के परिवार ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा, विदेश दौरा रद्द नहीं करें
नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) का शनिवार को 66 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स (AIIMS) में निधन हो गया है। वे लंबे समय से बीमार थे। एम्स में 9 अगस्त से इनका इलाज चल रहा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी यूएई के दौरे पर हैं। जेटली के निधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुण जेटली के परिवार से फोन पर बात की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अरुण जेटली की पत्नी संगीता और बेटे रोशन से बात की है। रिपोर्ट के मुताबिक जेटली के परिवार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कहा कि उन्हें अपना विदेश दौरा रद्द नहीं करना चाहिए।