अलविदा अटल: हरिद्वार में पूर्व पीएम वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा में अमित शाह, राजनाथ समेत कई दिग्गज मौजूद
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां रविवार को हरिद्वार में गंगा में विसर्जित की जानी हैं। हरिद्वार में गंगा में अस्थि-विसर्जन के बाद देश की 100 नदियों में भी वाजपेयी की अस्थियां प्रवाहित की जाएंगी। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मौजूद हैं। हर की पौड़ी में स्थित ब्रह्मकुंड में पूर्व प्रधानमंत्री की अस्थियां विसर्जित की जाएंगी।
- अटल की अस्थियां देशभर में करीब 100 नदियों में विसर्जित की जाएंगी।
- दिल्ली स्थित स्मृति स्थल से अस्थियां ले ली गई हैं जिन्हें तीन अलग-अलग कलश में रखा गया है।
- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद हैं।