अलीगढ़ शहर मुफ्ती ने की घोषणा, सड़कों के स्थान पर छतों पर नमाज अदा करें
अलीगढ़। अलीगढ़ (Aligarh ) शहर के मुफ्ती मोहम्मद खालिद हमीद (Mohammad Khalid Hameed ) ने शहर के सभी मस्जिदों के प्रशासकों को सड़कों के स्थान पर मस्जिदों की छत पर जुमे की नमाज अदा कराने संबंधी व्यवस्था करने का निर्देश दिए हैं। इस निर्णय से दो समुदायों के बीच टकराव खत्म हो सकता है। समुदाय के सदस्यों के जिला प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात के बाद शहर मुफ्ती की यह घोषणा सामने आई है, जिन्होंने सड़कों पर सभी धार्मिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया था।