आंध्रप्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने की आत्महत्या, TDP नेता ने बताया यह कारण

हैदराबाद। आंध्रप्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कोडेला शिवप्रसाद राव ने कथित रूप से सोमवार को हैदराबाद स्थित अपने आवास पर आत्महत्या की कोशिश की और उनका निधन हो गया। वे 72 वर्ष के थे। राव का एक निजी अस्पताल में निधन होने की खबर फैलने के बाद पुलिस पॉश बंजारा हिल्स इलाके में स्थित उनके आवास पहुंची और जांच शुरू कर दी।

राव को उनके ड्राईवर और गार्ड ने बसवातारकम इंडो-अमेरिकन कैंसर हॉस्पिटल पहुंचाया। डॉक्टरों ने अभी तक मौत के कारणों की घोषणा नहीं की है। तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के नेता बुद्ध वेंकन्ना ने विजयवाड़ा में आरोप लगाया कि राव ने वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) सरकार द्वारा मानसिक रूप से प्रताडि़त किए जाने के बाद आत्महत्या कर ली।

गुंटूर जिले के एक वरिष्ठ तेदेपा नेता राव ने अविभाजित आंध्रप्रदेश में एन.टी. रामा राव और एन. चंद्रबाबू नायडू सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में काम किया था। वे 2014 से 2019 तक विधानसभा अध्यक्ष भी रहे। हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में वे हार गए थे। छह बार विधायक रह चुके राव के परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटे और एक बेटी है।

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427