आईआईटी मद्रास में PM मोदी ने कहा- दुनिया भारत की तरफ देख रही है, सभी को है ‘न्यू इंडिया’ पर भरोसा
चेन्नई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के दौरे पर आए हुए थे। चेन्नई में पीएम मोदी ने आईआईटी मद्रास का दीक्षांत समारोह और सिंगापुर-भारत हैकथॉन 2019 में हिस्सा लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी सुबह आईआईटी मद्रास के रिसर्च पार्क में सिंगापुर-भारत हैकाथॉन 2019 के प्रतिभागियों को संबोधित किया। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी IIT मद्रास के 56वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि थे। प्रधानमंत्री ने आईआईटी मद्रास के दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित भी किया।
‘IIT मद्रास एक शानदार संस्थान है’
पीएम मोदी ने किया अपनी अमेरिका यात्रा का जिक्र
प्रधानमंत्री ने अपनी अमेरिका यात्रा का जिक्र करते हुए कहा, ‘मैं अभी अमेरिका से वापस लौटा हूं। मैं वहां कई लोगों से मिला, बिजनसमैन, इनोवेटर्स आदि सबमें एक बात कॉमन थी। सबको न्यू इंडिया पर भरोसा था। मैं अमेरिका में आपके कई सीनियर्स से मिला, हर कोई आज भारत को एक कहीं ज्यादा क्षमतावान देश के रूप में देखते हैं। आज जो छात्र यहां से ग्रैजुएट हो रहे हैं मैं उनको बधाई देना चाहता हूं। आप सभी के माता-पिता को मैं बधाई देना चाहता हूं क्योंकि आज उनका हृदय आपके लिए गर्व और खुशी से भरा होगा। उन्होंने यहां तक आपको पहुंचाने के लिए काफी कुछ किया है।’
‘सपॉर्ट स्टाफ भी आपकी सफलता में सहभागी’
पीएम मोदी ने सपॉर्ट स्टाफ के महत्व के बारे में छात्रों को बताते हुए कहा, ‘मैं इस बीच आपके आपके सपॉर्ट स्टाफ के योगदान को भी याद दिलाना चाहूंगा, वे लोग जो आपका खाना बनाते हैं, आपके रूम की सफाई करते हैं, क्लास की सफाई करते हैं, ये लोग आपकी सफलता में साइलैंट सहभागी हैं। आप भारत कै ब्रैंड को वैश्विक पटल पर मजबूत कर रहे हैं। आजकल मैं यूपीएससी में पास होने वाले युवा अधिकारियों से मिलता हूं। इनमें आईआईटी ग्रैजुएट्स की संख्या मुझे और आपको चौंकाती है। आप भारत को और विकसित बनाने में मदद कर रहे हैं।’
‘कैमरे वाले अविष्कार पर संसद में बात करूंगा’
इससे पहले सिंगापुर-भारत हैकाथॉन समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘मेरे युवा दोस्तों ने आज यहां काफी चीजों के समाधान निकाले हैं। मुझे कैमरा वाला आविष्कार काफी पसंद आया जिससे यह पता लगाया जा सकता है कि कौन कितना ध्यान से सुन रहा है, अब मैं इसको लेकर संसद में बात करूंगा (हंसते हुए)।’ पीएम ने आगे कहा, ‘चेन्नै का स्वागत काफी शानदार है। मुझे लगता है सिंगापुर से आए साथियों को चेन्नई काफी पसंद आया होगा। मैं सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को बधाई देता हूं।’
‘चेन्नई आकर हमेशा अच्छा लगता है’
आज सुबह चेन्नई पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें यहां आकर अच्छा लगता है। पीएम ने कहा, ‘चेन्नई में वापस आकर हमेशा अच्छा लगता है। 2019 की जीत के बाद यह चेन्नई का मेरा पहला दौरा है। मैं इतने हार्दिक स्वागत के लिए आप सभी का आभारी हूं। तमिल एक समृद्ध भाषा है। मैंने संयुक्त राष्ट्र के भाषण में तमिल भाषा का इस्तेमाल किया।’ प्रधानमंत्री ने चेन्नै एयरपोर्ट पर लोगों को संबोधित करते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करने की अपनी अपील भी दोहराई। पीएम का एयरपोर्ट पर सूबे के सीएम ई. पलानीसामी, डिप्टी सीएम ओ. पन्नीरसेल्वम एवं अन्य नेताओं ने स्वागत किया।
पीएम ने रविवार को जनता से मांगे थे सुझाव
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को ट्वीट कर आज के कार्यक्रमों के बारे में सुझाव मांगे थे। उन्होंने कहा था कि लोग अपने सुझाव नमो ऐप पर प्रेषित कर सकते हैं। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया था, ‘मैं कल आईआईटी मद्रास दीक्षांत समारोह में शिरकत करने चेन्नई जाऊंगा। मैं भारत के कुछ सबसे प्रतिभाशाली युवाओं से मिलने को उत्साहित हूं।’ उन्होंने विशेषकर आईआईटी छात्रों और पूर्व आईआईटी छात्रों से उनके भाषण को लेकर सुझाव मांगे। प्रधानमंत्री ने कहा था कि ‘नमोऐप’ पर अपने विचार साझा करें।