आईएमएफ ने अमेरिकी ग्रोथ रेट का अनुमान घटाया, कहा- मंदी से बचना मुश्किल

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने अमेरिकी अर्थव्यव्स्था की वृद्धि के अनुमान को घटाकर 2.9 फीसदी कर दिया है. इसमें बड़ा योगदान अमेरिकी केंद्रीय बैंक की आक्रामक दरों के बाद डिमांड में आई कमी का है. आईएमएफ ने साथ में यह भी कहा है कि यूएस के मंदी से बचने के आसार अब बहुत कम होते जा रहे हैं.

बता दें कि अप्रैल में आईएमएफ ने अनुमान लगाया था कि 2022 में अमेरिकी जीडीपी 3.7 फीसदी की दर से वृद्धि करेगी. हालांकि, अब इसे घटाकर 2.9 फीसदी कर दिया गया है.

आगे का अनुमान भी घटाया
आईएमएफ ने 2023 के लिए अमेरिकी विकास दर का अनुमान 2.3 फीसदी से घटाकर 1.7 फीसदी कर दिया है. वहीं, 2024 में इसके 0.8 फीसदी तक घटने का अनुमान है. अमेरिकी या कहें पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था को कोविड-19 के नए वेरिएंट, मांग-आपूर्ति में रुकावट, रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण कच्चे तेल और खाद्य पदार्थों की ऊंची कीमतों से गहरा धक्का लगा है. पिछले साल अक्टूबर में आईएमएफ ने ही अमेरिकी विकास दर के इस साल 5.2 फीसदी रहने का अनुमान लगाया था. लेकिन तब से उपरोक्त कारकों के कारण इसमें 2 बार कमी कर दी गई है.

मंदी से बचना मुश्किल
आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टलीना जॉर्जीवा ने कहा है कि अमेरिका के लिए मंदी से बचने का रास्ता और मुश्किल होता जा रहा है. उन्होंने कहा, “अर्थव्यसवस्था महामारी से उबर रही है लेकिन यूक्रेन में रूसी आक्रमण और चीन में लॉकडाउन से अर्थव्यवस्था दबाव में आ रही है. ऐसे ही आगे भी चलता रहा तो स्थिति और कठिन हो जाएगी.” अमेरिका में वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में मंदी का अंदेशा है. हालांकि, आईएमएफ के एक अन्य अधिकारी नाइजल चॉक का कहना है कि यह मंदी बहुत कम समय के लिए और हल्की होगी.

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427