आजम खान ने अपने ऊपर लगे सारे आरोपों से किया इनकार, कहा मेरे पास सिर्फ एक छोटा सा मकान
लखनऊ। समाजवादी पार्टी नेता आजम खान ने अपने ऊपर लगे भू माफिया के सारे आरोपों को नकारा है, आजम खान ने कहा है कि उनके खिलाफ जो मामले दर्ज किए गए हैं वे सभी फर्जी हैं। आजम खान ने कहा कि राज्य सरकार उन्हें लोकसभा चुनाव जीतने की सजा दे रही है। आजम खान ने कहा कि लोकसभा चुनाव जीते हैं, लेकिन राज्य सरकार ने चुनाव जीतवाने के लिए जिला अधिकारी को जिम्मेदारी दी थी, और जिला अधिकारी ने भाजपा को चुनाव जितवाने के लिए तमाम प्रयास किए।
अपने ऊपर लगे भू माफिया के आरोपों को लेकर आजम खान ने कहा कि जिस जमीन को लेकर आरोप लगाए गए हैं वह जमीन उनकी नहीं है बल्कि वह जमीन विश्वविद्यालय की है, आजम खान ने कहा कि उनके पास सिर्फ एक छोटा सा मकान है। रामपुर जिला प्रशासन ने आजम खान को भूमाफिया घोषित कर दिया गया है। आजमा खान पर जमीन कब्जाने के एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। आपको बता दें कि रामपुर के उप जिला अधिकारी की ओर से आजम खान का नाम उत्तर प्रदेश एंटी भू माफिया पोर्टल पर दर्ज कराया गया है।उनके खिलाफ एक हफ्ते में जमीन कब्जाने के 13 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।