आज ‘भयावह’ रूप ले सकता है चक्रवाती तूफान ‘गाजा’, आंध्र-तमिलनाडु में हाई अलर्ट, 30000 राहतकर्मी तैनात
गाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान गाजा के आज भयावह रूप लेने की संभावना है। आज गाजा की वजह से आंध्र और तमिलनाडु के तट पर भयंकर बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। तूफान को लेकर राज्य सरकारें हरकत में आ गई हैं। तमिलनाडु सरकार ने प्राकृतिक आपदा से बचाव के लिए 30000 से अधिक राहत एवं बचाव कर्मियों को तैनात किया है। मौसम विभाग ने कल शाम को बताया था कि उसके अगले 24 घंटे के भीतर ‘गंभीर चक्रवात तूफान’ में तब्दील होने की संभावना है। तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश के ऊपर करीब 80-90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। संवाददाताओं से बात करते हुए क्षेत्रीय चक्रवात चेतावनी केन्द्र के निदेशक एस बालचंद्रन ने कहा कि उत्तरी तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों में 14 नवंबर की रात को औसत जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि मंगलवार को गाजा तूफान चक्रवात का स्वरूप ले लेगा और तमिलनाडु तथा आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों की ओर बढ़ेगा। इसके 15 नवंबर को कुड्डालोर और श्रीहरिकोटा के बीच उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिणी आंध्र प्रदेश तट से गुजरने की संभावना है। सोमवार शाम चार बजे जारी एक बुलेटिन में कहा गया कि ‘गाजा’ नाम का चक्रवात चेन्नई के उत्तरपूर्व में करीब 860 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है और वह 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है।
15 नवंबर को कई जगहों पर औसत बारिश जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान है। मछुआरों को 12 नवंबर से समुद्र में मछली पकड़ने के लिए नहीं जाने की सलाह दी गई है और जो समुद्र में मौजूद हैं उन्हें वापस लौटने को कहा गया है। भारतीय मौसम विभाग ने हालांकि कहा कि चक्रवात के 15 नवंबर को उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटों को पार करते हुए धीरे धीरे कमजोर होने की संभावना है।