आज राजस्थान से राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में पर्चा भरेंगे पूर्व PM मनमोहन सिंह
जयपुर। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) मंगलवार को राजस्थान से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में राज्यसभा जाने के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। उनका राज्यसभा में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है। वे पिछले दिनों राजस्थान विधानसभा में विधायकों के एक कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे।
इसके बाद से ही माना जा रहा था कि वे इस बार राजस्थान से ही राज्यसभा पहुंचेंगे। राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष मदनलाल सैनी के निधन के कारण राजस्थान से राज्यसभा की एक सीट के लिए उपचुनाव हो रहा है। चुनाव 26 अगस्त को होगा और उसी दिन मतगणना के बाद नतीजे की घोषणा कर दी जाएगी। राजस्थान में कांग्रेस के पास बहुमत है और मनमोहन की जीत तय मानी जा रही है। गौरतलब है कि मनमोहन वर्ष 2004 से 2014 तक लगातार दो कार्यकाल (यूपीए-1 और यूपीए-2) में प्रधानमंत्री रहे थे। वे 1991 में कांग्रेस की नरसिम्हा राव सरकार में वित्त मंत्री भी रहे थे।