आज 16वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, अमेरिका और चीन भी होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज 16वें ईस्ट एशिया सम्मेलन (16th East Asia Summit) में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भाग लेंगे. इस सम्मेलन में अमेरिका, रुस और चीन समेत कुल अठारह देश सदस्य के तौर पर भाग लेते हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, रूसी राष्ट्रपति पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी ज़िनपिंग के भी सम्मेलन में शामिल होने की पूरी संभावना है. ईस्ट एशिया सम्मेलन रणनीतिक वार्ता के लिए इंडो-पैसिफिक का प्रमुख मंच है.

प्रधान मंत्री कार्यालय के अनुसार, सम्मलेन में क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय हित के मामलों पर चर्चा की जाएगी. पीएमओ ने आगे कहा कि शिखर सम्मेलन के दौरान समुद्री सुरक्षा और आतंकवाद के मुद्दों को भी उठाया जाएगा. ईस्ट एशिया शिखर सम्मेलन इंडो-पैसिफिक में प्रमुख नेताओं के नेतृत्व वाला मंच है. 2005 में अपनी स्थापना के बाद से, इसने पूर्वी एशिया के रणनीतिक और भू-राजनीतिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. 10 आसियान सदस्य देशों के अलावा, ईस्ट एशिया शिखर सम्मेलन में भारत, चीन, जापान, कोरिया गणराज्य, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, संयुक्त राज्य अमेरिका और रूस शामिल हैं.

16वें ईस्ट एशिया शिखर सम्मेलन का एजेंडा

पीएमओ के मुताबिक, 16वें ईस्ट एशिया शिखर सम्मेलन में नेता क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय हितों और समुद्री सुरक्षा, आतंकवाद, कोविड-19 सहयोग सहित चिंता के मामलों पर चर्चा करेंगे. नेताओं से यह भी अपेक्षा की जाती है कि वे मानसिक स्वास्थ्य, पर्यटन के माध्यम से आर्थिक सुधार, और हरित वसूली पर घोषणाओं को स्वीकार करें, जिन्हें भारत सह-प्रायोजित कर रहा है. भारत ईस्ट एशिया शिखर सम्मेलन को मजबूत करने और समकालीन चुनौतियों से निपटने के लिए इसे प्रभावी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. हिंद-प्रशांत में व्यावहारिक सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए भी यह एक महत्वपूर्ण मंच है.

प्रधानमंत्री भारत आसियान सम्मेलन को संबोधित करेंगे

इसके बाद 28 October को प्रधानमंत्री भारत आसियान सम्मेलन को संबोधित करेंगे. ब्रुनेई के सुल्तान के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 अक्टूबर को वर्चुअली आयोजित होने वाले 18वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. शिखर सम्मेलन में आसियान देशों के राष्ट्राध्यक्ष/शासनाध्यक्ष भाग लेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल नवंबर में वर्चुअली आयोजित किए गए 17वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में भाग लिया था. 18वां आसियान-भारत शिखर सम्मेलन नौवां आसियान-भारत शिखर सम्मेलन होगा जिसमें वह भाग लेंगे.

पीएमओ की एक विज्ञप्ति में कहा गया है 18वां आसियान-भारत शिखर सम्मेलन आसियान-भारत रणनीतिक साझेदारी की स्थिति की समीक्षा करेगा. इसके साथ ही कोविड-19 और स्वास्थ्य, व्यापार और वाणिज्य, कनेक्टिविटी, और शिक्षा और संस्कृति सहित प्रमुख क्षेत्रों में हुई प्रगति का जायजा लेगा. महामारी के बाद आर्थिक सुधार सहित महत्वपूर्ण क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विकास पर भी चर्चा की जाएगी. पीएमओ ने कहा कि आसियान-भारत शिखर सम्मेलन सालाना आयोजित किए जाते हैं और भारत और आसियान को जुड़ने का मौका देते हैं.

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427