आडवाणी-जोशी का PM मोदी ने लिया आशीर्वाद, मुरली मनोहर बोले- ‘जो पेड़ लगाया था, फलदायी हो गया’

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections 2019) में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से मुलाकात करने पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों नेताओं से आशीर्वाद दिया. इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी उनके साथ थे.

पहले दोनों ने लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की, फिर इसके बाद मुरली मनोहर जोशी के घर पहुंचे, जहां उन्होंने 15 मिनट तक उनसे मुलाकात की. पीएम मोदी से मुलाकात के बाद मुरली मनोहर जोशी ने कहा, हमने पार्टी बनाई, नींव का पत्‍थर रखा, जो पेड़ लगाया था, फलदायी पेड़ है, इसलिए अब उसमें फल लग रहे हैं.बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि ये हमारी पार्टी की परंपरा है. हमेशा वयोवृद्ध लोगों की शुभकामनाएं लेते हैं. भविष्य में और तेजी के साथ काम कर सकें उसके लिए प्रधानमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष यहां आये थे. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने करिश्माई जीत हासिल की है. हम लोगों को पार्टी बनाई थी. नींव का पत्‍थर रखा, जो पेड़ लगाया था, फलदायी पेड़ है, इसलिए अब उसमें फल लग रहे हैं. अब इन लोगों की जिम्मेदारी बढ़ गई है.वरिष्ठ नेता ने कहा कि देश के सामने एक मजबूत सरकार बनाने का पीएम मोदी और बीजेपी के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था. पार्टी को बेस्ट डिलीवर करना होगा. करीब 15 मिनट तक पीएम मोदी मुरली मनोहर जोशी के घर रूके उन्होंने कहा पीएम मोदी हमारे यहां बहुत महीनों तक रुके हैं, इसलिए आज के 15 मिनट ज्यादा नहीं लग रहे. आपको बता दे कि पीएम मोदी ने दोनों नेताओं से मुलाकात के बाद अपने ट्विटर अकाउंट में फोटो भी शेयर की है.

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427