आयकर छापे से गुस्साए दुरई बोले, मोदी सरकार ने लोकतंत्र का गला दबाया
चेन्नई। आयकर विभाग ने तमिलनाडु में डीएमके के कोषाध्यक्ष दुरई मुर्गुन के घर पर शुक्रवार रात छापा मारा। आयकर विभाग ने दुरई मुर्गुन बीएड कॉलेज और किंगस्टन इंजीनियरिंग कॉलेज में भी छापेमारी को अंजाम दिया है। इस पर दुरई मुरुगन ने कहा कि मोदी सरकार ने हम आई टी छापे डलवाकर गलत कर रहे हैं। लोकतंत्र का गला दबाया जा रहा है। इससे मोदी को राजनीति में कोई सफलता नहीं मिलेगी, यह केवल दोष और आलोचना लाएगा, यह एक साजिश है।
आयकर विभाग की टीम शुक्रवार रात करीब साढे दस बजे के आस-पास उनके घर पर पहुंच गई। उस समय मुर्गुन अपने घर पर मौजूद नहीं थे। वे चुनावी अभियान में गए हुए थे। डीएमके के लीगल विंग के संयुक्त सचिव ने बताया कि मुर्गुन आयकर विभाग को पूछताछ में सहयोग करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने अपने आय का ब्योरा पूरा आयकर विभाग को दे दिया है।