आयरलैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, हार्दिक पांड्या होंगे कप्तान
आयरलैंड के खिलाफ 26 जून से शुरू होने वाली दो मैचों की T20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। इस टीम का चयन अखिल भारतीय चयन समिति ने किया है। नियमित कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान केएल राहुल और स्टैंड इन कैप्टन ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में हार्दिक पांड्या को टीम की कप्तानी सौंपी गई है।
आयरलैंड के दौरे के लिए चुनी गई इस टीम में बाकी वही नाम हैं, जो मौजूदा टी20 सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेल रहे हैं। हालांकि, इसमें ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिली है, क्योंकि वे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच का हिस्सा होंगे। ऐसे में संजू सैमसन और राहुल त्रिपाठी को चुना गया है। इसके अलावा मिडिल ऑर्डर बैटर सूर्यकुमार यादव की वापसी हो गई है, जो आईपीएल 2022 के दौरान चोटिल हो गए थे।
हार्दिक पांड्या को कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है, जबकि उपकप्तान भुवनेश्वर कुमार हैं। भुवनेश्वर कुमार सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं और दिनेश कार्तिक भी सीनियर खिलाड़ियों में शामिल हैं, लेकिन हार्दिक पांड्या को इसलिए टीम का कप्तान बनाया गया है, क्योंकि वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया के वाइस कैप्टन हैं और उन्होंने अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटन्स को आईपीएल जिताया है।
भारत की टी20 टीम इस प्रकार है
हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक