आर्थर रोड की बैरक नंबर 12 हो सकती है माल्या का नया पता, CBI ने वीडियोग्राफी की इजाजत मांगी
नई दिल्ली: बैंकों का 9 हजार करोड़ लेकर भागे विजय माल्या पर शिकंजा कसने की तैयारी तेज है. अभी तक माल्या हाथ नहीं आया है. एबीपी न्यूज को सूत्रों से पता चला है कि विजय माल्या का नया पता मुंबई की आर्थर रोड जेल की बैरक नंबर 12 हो सकती है. सीबीआई ने सरकार से बैरक नंबर 12 की वीडियोग्राफी कराने के लिए केंद्रीय गृहमंत्रालय से इजाजत मांगी है. 31 जुलाई को पिछली सुनवाई के दौरान बैरक नंबर 12 के ही फोटोग्राफ लंदन में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किए गए थे. जिसके बाद माल्या के वकीलों ने कहा कि भारत की जेलों की हालत अच्छी नहीं है, वहां प्राकृतिक रोशनी नहीं आती है. इस पर कोर्ट ने जेल का वीडियो जमा कराने को कहा. सीबीआई को तीन हफ्ते में लंदन कोर्ट को वीडियो क्लिप देनी है. माल्या को भारत भेजने पर 12 सितबंर को लंदन कोर्ट में फिर से सुनवाई होनी है.
माल्या ने भारत से तकरीबन 9500 करोड़ रुपये का लोन लोकर फरार है. भारत ने लंदन के कोर्ट में माल्या के प्रत्यर्पण की अर्जी दी है. माल्या पिछले साल अप्रैल में गिरफ्तारी के बाद जमानत पर रिहा हैं. 27 अप्रैल को सुनवाई के दौरान केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को बल मिला था जब जज आरबथनॉट ने इस बात की पुष्टि की थी कि भारतीय अधिकारियों ने जो साक्ष्य सौंपे हैं, वो मामले में स्वीकार्य होंगे.