आ रही एक और क्रिकेटर की बायोपिक, प्रवीण तांबे बने नजर आएंगे श्रेयस तलपड़े

कपिल देव (Kapil Dev) की तरह ही अब एक और क्रिकेट जगत के स्टार की बायोपिक (Cricket Star Biopic) सामने आ रही है. बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) ओटीटी पर क्रिकेट (OTT) स्टार प्रवीण तांबे (Pravin Tambe) का कैरेक्टर निभाने ज़ा रहे हैं. डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) की पेशकश ‘कौन प्रवीण तांबे’ (Kaun Pravin Tambe) 1 अप्रैल 2022 को स्ट्रीम होने जा रही है. श्रेयस तलपड़े की (Kaun Pravin Tambe Will Be Stream in 3 Languages) ये फिल्म 3 भाषाओं में रिलीज की जाएगी. इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में देखा जा सकेगा.

कौन हैं प्रवीण तांबे

मुंबई में जन्में प्रवीण तांबे 49 साल के हैं और अब भी किसी युवा खिलाड़ी की तरह ही टी 20 क्रिकेट खेलते हैं. प्रवीण तांबे ने 41 साल की उम्र में आईपीएल से डेब्यू किया था. प्रवीण तांबे का जन्म 8 अक्टूबर 1971 को हुआ. प्रवीण तांबे एक लेग स्पिनर हैं। वो आईपीएल गुजरात लायंस, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा रह चुके हैं।

साल 2013 में हुई थी शुरुआत

2013 में जब उन्होंने पहली बार राजस्थान रॉयल्स के लिए IPL खेला तब उन्होंने कोई फर्स्ट लेवल मैच पहले कभी भी नहीं खेला था। अब वे 2 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच और 6 लिस्ट-ए क्रिकेट मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 7 विकेट लिए थे, उनकी ये उपलब्धि उन्हें बाकियों क्रिकेटर्स से अलग बनाती है.

अल्लू अर्जुन की आवाज बन कर बेहद पॉपुलर हुए थे श्रेयस तलपड़े

बता दें, श्रेयस तलपड़े कुछ वक्त पहले तब सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने अल्लू अर्जुन की सुपर डुपर हिट फिल्म ‘पुष्पा द राइज’ में अपनी कड़क आवाज दी थी. अल्लू अर्जुन की आवाज बन कर श्रेयस को जनता ने काफी पसंद किया. हिंदी बेल्ड में उनकी आवाज की काफी तारीफें हुईं. फिल्म का जब ट्रेलर ही सामने आया था तब ही दर्शक श्रेयस की आवाज पहचान गए थे. ऐसे में तभी पब्लिक ने उन्हें रिएक्शन देने शुरू कर दिए थे. श्रेयस की आवाज इस दौरान सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर भी खूब गूंजी. फिल्म के कई डायलॉग्स फेमस हुए. ऐसे में लोगों ने इंस्टा और फेसबुक पर रील्स बनाना शुरू कर दिया.

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427