इन मांगों को लेकर आज देशभर में बैंकों की हड़ताल, ये नहीं होंगे शामिल
नई दिल्ली। मंगलवार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की हड़ताल है। ऑल इंडिया बैंक एंप्लॉयीज एसोसिएशन (एआईबीईए) तथा बैंक एंप्लॉयीज फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीईएफआई) ने हड़ताल का आह्वान किया है। इस हड़ताल में अधिकारी और निजी क्षेत्र के बैंक शामिल नहीं होंगे। बैंकिंग सेक्टर में कुल 9 यूनियन हैं। इस हड़ताल की मुख्य वजह सरकार द्वारा 10 बैंकों के विलय का फैसला है।
पिछले दिनों वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 10 बैंकों के विलय की घोषणा की थी। यह लागू होने के बाद 4 नए बैंक अस्तित्व में आ जाएंगे। दूसरी ओर आंध्रा बैंक, इलाहाबाद बैंक, सिंडिकेट बैंक, कॉर्पोरेशन बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स का अस्तित्व नहीं रहेगा। बैंक यूनियन का कहना है कि इस विलय से बैंकिंग सेक्टर में लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा।