इन स्टार खिलाड़ियों के बाहर होने से IPL 2018 के ‘रंग’ में पड़ सकता है ‘भंग’, बढ़ती जा रही है लिस्ट

 

दुनिया की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग आईपीएल का बिगुल बजने ही वाला है। हर फैन इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। लगभग 2 महीने तक खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में दुनिया का बड़े से बड़ा खिलाड़ी अपना जलवा दिखाएगा। यही कारण है कि इसे ‘बेस्ट vs बेस्ट’ भी कहा जा रहा है। आईपीएल ने अगर 10 साल के सफर में पूरी दुनिया में अपना डंका बजवाया है तो इसके पीछे दिग्गज और स्टार खिलाड़ी हैं जो अपने प्रदर्शन से लीग की लोकप्रियता में चार चांद लगा देते हैं। लेकिन आईपीएल 2018 के शुरू होने से पहले ही स्टार खिलाड़ियों के बाहर होने की लिस्ट लगातार बढ़ती जा रही है। बड़े खिलाड़ियों के बाहर होने से आईपीएल के ‘रंग’ में ‘भंग’ पड़ने के आसार नजर आ रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि कौन-कौन खिलाड़ी अब तक टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है और क्या है उनके बाहर होने के पीछे की वजह?

स्टीवन स्मिथ (बैन की वजह से बाहर): ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और मौजूदा समय के दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ इस बार के आईपीएल में खेलते नजर नहीं आएंगे। स्मिथ पर गेंद से छेड़छाड़ मामले में शामिल होने के कारण क्रिकेट से एक साल का बैन लगा है और इस कारण वो आईपीएल का हिस्सा नहीं होंगे। स्मिथ राजस्थान रॉयल्स के कप्तान थे।

डेविड वॉर्नर (बैन के कारण बाहर): ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर भी इस साल के आईपीएल में खेलते नजर नहीं आएंगे। वॉर्नर भी गेंद से छेड़छाड़ मामले में फंसने के कारण एक साल का बैन झेल रहे हैं। वॉर्नर भी बैन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान थे।

कगीसो रबाडा (चोटिल होने के कारण बाहर): दक्षिण अफ्रीका के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक कगीस रबाडा भी आईपीएल के मौजूदा सीजन से बाहर हो गए हैं। रबाडा की पीठ में चोट लग गई है और इस कारण वो इस बार के सीजन में नहीं खेल पाएंगे। रबाडा दिल्ली डेयरडेविल्स का हिस्सा था।

मिचेल स्टार्क (चोटिल होने के कारण बाहर): ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भी चोटिल होने के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं। स्टार्क आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे। स्टार्क के चोटिल होने से कोलकाता की टीम को बड़ा झटका लगा है।

नाथन कूल्टर नाइल (चोट के कारण बाहर): नाथन कूल्टर नाइल भी इन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो इस बार का आईपीएल नहीं खेल सकेंगे। कूल्टर नाइल को इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन चोट लगने के कारण वो अब इस सीजन में नहीं खेल सकेंगे। उनकी जगह कोरे एंडरसन को जगह मिली है।

मिचेल सैंटनर (चोट के कारण बाहर): चोटिल होकर बाहर होने की लिस्ट में न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज मिचेल सैंटनर भी हैं। सैंटनर को चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने अपने साथ जोड़ा था लेकिन सैंटनर के घुटनों में चोट लग गई और उन्हें आईपीएल से बाहर होना पड़ा।

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427