इमरान की पार्टी के पूर्व विधायक लौटे भारत, बताई पाकिस्तान के जुल्मों की दास्तां, मांगी PM मोदी से मदद

लुधियाना। आतंकियों को पनाह देने और अर्थव्यवस्था के गर्त में जाने के कारण पाकिस्तान लगभग पूरी दुनिया से अलग-थलग पड़ चुका है। पाकिस्तान की हर तरफ आलोचना हो रही है। अब तो उसके अपने भी साथ छोड़ रहे हैं। ताजा घटनाक्रम में प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) से पूर्व में विधायक रहे बलदेव कुमार सिंह भारत लौट आए हैं।
पंजाब लौटकर उन्होंने पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर किए जा रहे जुल्मों की दास्तां बयां कीं। खैबर पख्तून ख्वा प्रांत के बारीकोट आरक्षित सीट से पूर्व विधायक बलदेव ने बताया कि इमरान वादों पर खरे नहीं उतरे। मैं वहां सुरक्षित नहीं था। वहां मुझ सहित सभी हिंदू और सिखों पर खतरा बना हुआ था।

जब मेरे ऊपर अत्याचार बढऩे लगे तो मैं परिवार सहित वापस भारत आ गया। इमरान ने किसी के लिए भी कुछ नहीं किया। जो चीज पहले 500 रुपए में मिलती थी आज वह 5000 रुपए की हो गई है। उनका नया पाकिस्तान उन्हें ही मुबारक हो।

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427