इमरान खान और ट्रंप के बीच आज होगी मुलाकात, 27 सितंबर को UNGA की बैठक को करेंगे संबोधित
ह्यूस्टन। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान आज रात को अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करने वाले हैं। खबरों के मुताबिक, ये मुलाकात आज रात 10 बजे हो सकती है। बता दें कि इमरान खान संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 74वें सत्र में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका पहुंचे हुए हैं जो 24 सितंबर से शुरू होगा। खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान के पीएम इमरान खान 27 सितंबर को यूएनजीए की बैठक को संबोधित भी करेंगे।
इससे पहले अमेरिका के ह्यूस्टन में रविवार को हाउडी मोदी कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप के सामने पाकिस्तान को कटघरे में खड़ा किया था। भारत के प्रधानमंत्री ने अमेरिका में कहा कि इस्लामिक आतंकवाद से लड़ाई में डोनाल्ड ट्रंप पूरी तरह से भारत के साथ हैं। साथ ही पीएम मोदी ने इस मंच के जरिए कश्मीर के मुद्दे पर दखल देने के लिए पाकिस्तान पर निशाना साधा और कहा कि जो अपना घर नहीं संभाल पा रहे हैं उन्हें धारा 370 हटाने से दिक्कत हो रही है।