इमरान खान के सामने डोनाल्ड ट्रंप ने PM मोदी की जमकर की तारीफ और ये कहा
न्यूयार्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump ) ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के सामने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ करते हुए अच्छा दोस्त करार दिया। इस दौरान जम्मू-कश्मीर के मसले पर इमरान खान ने डोनाल्ड ट्रंप से मध्यस्थता की अपील की, लेकिन ट्रंप ने दो टूक जवाब देते हुए कह दिया कि दोनों देश रजामंद होंगे तो इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने ‘हाउडी मोदी’ में दिए गए नरेंद्र मोदी के बयान को काफी एग्रेसिव बताया और कहा कि वहां बैठे लोगों को ये काफी पसंद आया।
आपको बताते जाए कि सोमवार को जब न्यूयॉर्क में इमरान खान और डोनाल्ड ट्रंप की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई तो वहां भारत से जुड़े कई सवाल पूछे गए। इसी दौरान जब जम्मू-कश्मीर पर मध्यस्थता के सवाल पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह इसके लिए तैयार हैं, लेकिन तभी जब दोनों पक्ष राजी हो जाए। अभी पाकिस्तान इसके लिए तैयार है, पर जबतक भारत नहीं मानता है तो कुछ नहीं होगा।