इमाम पर कई महिलाओं को धोखा देने का आरोप, PCB ने बताया निजी मामला
लाहौर। पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के युवा सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक (Imam Ul Haq) पर कई लड़कियों को धोखा देने का आरोप लगा है। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में लड़कियों और इमाम के बीच व्हाट्सएप पर हुई चैट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बल्लेबाज विवादों में घिर गए। आरोप है कि बीते छह महीने के दौरान इमाम ने एक ही समय में सात से आठ लड़कियों को डेट कर उनके साथ धोखाधड़ी की।
स्क्रीनशॉट को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले अनाम व्यक्ति ने कहा है कि यह तो कुछ नहीं है, उसके पास इमाम की हरकतों के सबूत वीडियो और तस्वीरों की शक्ल में भी मौजूद हैं लेकिन इन्हें वह तभी पोस्ट करेगा जब संबंधित लड़कियों की इस पर रजामंदी होगी। 23 साल के इमाम ने अब तक 10 टेस्ट, 36 वनडे और 1 टी20 मैच खेला है। उन्होंने विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ शतक जमाया ता।