इस साल भारत की आर्थिक विकास दर 7.4 फीसदी रहने की संभावना : संयुक्त राष्ट्र
नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र की ओर से बुधवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत की आर्थिक विकास दर चालू वित्त वर्ष 2018-19 में 7.4 फीसदी रह सकती है, जबकि अगले साल 2019-20 में 7.6 फीसदी रहने की संभावना जताई गई है। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार, आगे फिर 2020-21 में भारत की आर्थिक विकास दर घटकर 7.4 फीसदी रह सकती है।
संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट वल्र्ड इकॉनोमिक सिचुएशन एंड प्रॉस्पेक्ट्स (डब्ल्यूईएसपी) में कहा गया है कि मजबूत निजी उपभोग और अधिक राजकोषीय रुख में अधिक विस्तार व पूर्व के सुधारों से भारत की विकास दर को सपोर्ट मिल रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2019 और 2020 में वैश्विक आर्थिक विकास दर स्थिर रफ्तार के साथ करीब तीन फीसदी रह सकती है।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इस बात से आगाह किया कि वैश्विक आर्थिक संकेतक हालांकि बहुधा अनुकूल हैं। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में बढ़ती वित्तीय, सामाजिक और पर्यावरण संबंधी चुनौतियों को लेकर वैश्विक विकास दर के स्थायित्व पर चिंता जताई गई है।