ईडी ने किया चंदा कोचर, वेणुगोपाल धूत को पूछताछ के लिए तलब

मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आईसीआईसीआई बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर और वीडियोकॉन समूह के प्रमुख वेणुगोपाल धूत को शनिवार को कर्ज में अनियमितता के मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है। एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को ईडी ने मुंबई और औरंगाबाद में चंदा कोचर और वेणुगोपाल धूत के परिसरों पर छापेमारी की थी।
ईडी द्वारा कथित रूप से मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में दोनों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने के बाद कुछ सप्ताह बाद हुआ है। धन शोधन निरोधक कानून (पीएमएलए) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था।
केंद्रीय जांच ब्यूरो ने 22 फरवरी को कोचर, उनके पति दीपक कोचर और वीडियोकॉन समूह के प्रबंध निदेशक धूत के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किए थे। इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद लुक आउट नोटिस जारी किए गए थे।

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427